मोदी को डिजिटल मोड में ही भाषण देना चाहिए -राजद

punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2016 - 05:08 PM (IST)

पटना: बिहार में सत्तारूढ़ महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल ( राजद) ने आज कहा कि डिजिटल लेनदेन की वकालत करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब डिजिटल मोड में ही भाषण भी देना चाहिए। राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी प्रगति मेहता ने यहां कहा कि डिजिटल लेनदेन की वकालत कर रहे मोदी को अपना भाषण भी यूट््यूब या अन्य सोसल मीडिया पर डाल देना चाहिए। जनता वहीं से उनके भाषण की घुट्टी पी लेगी।

उन्होंने कहा कि मोदी बेकार ही उत्तरप्रदेश का दौरा कर नोटबंदी के इस कड़की में जनता का अरबों रुपया बहा रहे हैं। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री बहुत अच्छी बात कहते हैं और रुपए का चलन कम करके गांव-गांव की जनता से डिजिटल मोड में लेनदेन की अपील करते फिर रहे हैं। प्लास्टिक कार्ड का इस्तेमाल करने की बात करके स्मार्ट इंडिया बनाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री भी ट््वीटर की ही भाषा समझते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News