हमारे नेतृत्व के खिलाफ मोदी-शाह की प्रतिशोध की राजनीति, न्याय की जीत होगी: कांग्रेस

punjabkesari.in Sunday, Nov 30, 2025 - 11:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जोड़ी'' उसके नेतृत्व के खिलाफ उत्पीड़न, धमकी और प्रतिशोध की राजनीति जारी रखे हुए है। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि ‘नेशनल हेराल्ड' का मामला पूरी तरह फर्जी है और आखिरकार न्याय की जीत होगी।

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की शिकायत पर कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। यह कार्रवाई एजेंसी की धन शोधन जांच का हिस्सा है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि पार्टी के शीर्ष नेताओं ने ‘‘निजी लाभ'' के लिए अपने पद का दुरुपयोग किया।

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘मोदी-शाह की जोड़ी कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ उत्पीड़न, धमकी और प्रतिशोध की अपनी राजनीति जारी रखे हुए है। जो लोग धमकी देते हैं वे स्वयं असुरक्षित और भयभीत होते हैं।'' उन्होंने दावा किया कि ‘नेशनल हेराल्ड' मामला पूरी तरह से फर्जी मामला है। उनका कहना है, ‘‘आख़िरकार न्याय की जीत होगी। सत्यमेव जयते।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mansa Devi

Related News