मेघालय : पीएम मोदी को पीए संगमा स्टेडियम में रैली करने की नहीं मिली परमिशन

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 11:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पश्चिम गारो हिल्स जिले के तुरा पी.ए. संगमा स्टेडियम में चुनावी रैली करने की अनुमति नहीं देने पर रविवार को नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के नेतृत्व वाली मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस सरकार की आलोचना की।

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ऋतुराज सिन्हा ने संवाददाताओं से कहा, 'हमें यह पत्र मिला है कि पीए संगमा स्टेडियम में श्री मोदी की रैली की अनुमति नहीं दी जा सकती है क्योंकि परियोजना अभी पूरी नहीं हुई है।' उन्होंने कहा कि मेरा सवाल है कि अगर इस महीने प्रधानमंत्री की रैली के लिए पीए संगमा स्टेडियम का काम पूरा होना बाकी है, तो 16 दिसंबर को मुख्यमंत्री ने स्टेडियम का उद्घाटन क्यों किया।

उल्लेनीय है कि मोदी 24 फरवरी को तुरा में एक चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए मेघालय का दौरा करने वाले हैं और फिर मेघालय की राजधानी शिलांग में उसी दिन 27 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रोड शो करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News