लाल किले से संघ का जिक्र कर PM मोदी ने तिरंगे और संविधान का किया अपमान: कांग्रेस का आरोप
punjabkesari.in Saturday, Aug 16, 2025 - 03:42 AM (IST)

नई दिल्लीः कांग्रेस ने लाल किला से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का नाम लेने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में आरएसएस का नाम लेकर देश के संविधान, तिरंगा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, बाबा साहब अंबेडकर सहित तमाम महान राष्ट्रीय नेताओं का अपमान किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने मोदी के संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि लाल किला से प्रधानमंत्री ने जिस संगठन का नाम लिया है वह राष्ट्रीय नेताओं और राष्ट्र के संविधान का अपमान है और इसको स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने उस संगठन का नाम लिया है जिसकी भूमिका हमेशा संदिग्ध रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा कर श्री मोदी ने राष्ट्रपिता के हत्यारे के नाम का सरलीकरण करने का प्रयास किया है और यह अत्यंत अफसोसजनक है।
खेड़ा ने संघ के 200 साल के इतिहास को गिनाते हुए कहा‘‘आरएसएस का सौ साल का इतिहास -25 साल अंग्रेज़ों की मुखबिरी, 25 साल तिरंगे और संविधान का तिरस्कार, 25 साल मंदिर-मस्जिद के झगड़े, 25 साल दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों तथा अल्पसंख्यकों के ख़लिाफ़ साज़शि में गुज़ारे। आज प्रधानमंत्री ने इस संगठन का नाम लाल किला से ले रहे हैं।‘‘