आगे भी होते रहेगें GST रिफॉर्म, जनता पर बोझ करेंगे कम, UP ट्रेड फेयर में बोले पीएम मोदी

punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 03:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (25 सितंबर, 2025) को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित ‘यूपी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर’ (यूपीआईटीएस) 2025 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने जीएसटी रिफॉर्म्स को एक सतत प्रक्रिया बताते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ-साथ आम जनता पर टैक्स का बोझ और कम होता जाएगा। पीएम ने हाल के जीएसटी सुधारों का जिक्र करते हुए बताया कि इनसे देश के लोगों को इस साल 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से पहली बार जीएसटी का ऐलान करने का जिक्र भी किया।

जीएसटी रिफॉर्म्स: विकास को मिलेगी नई उड़ान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "हम यहीं नहीं रुकेंगे... जैसे-जैसे इकोनॉमी मजबूत होगी, टैक्स का बोझ कम होता जाएगा... देशवासियों के आशीर्वाद से जीएसटी में सुधार जारी रहेगा।" उन्होंने 2017 में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) लागू करने को अर्थव्यवस्था को मजबूत करने का महत्वपूर्ण कदम बताया। इस साल 3 सितंबर को जीएसटी काउंसिल द्वारा घोषित सुधार 22 सितंबर से लागू हो चुके हैं, जिसमें अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था को सरल बनाने के लिए दो स्लैब (5% और 18%) का प्रावधान किया गया है।

पीएम ने उदाहरण देते हुए कहा कि 2014 से पहले 1000 रुपये की शर्ट पर 117 रुपये टैक्स लगता था, जो जीएसटी के बाद 118 रुपये हो गया था, लेकिन अब नेक्स्ट-जनरेशन रिफॉर्म्स से यह घटकर 105 रुपये रह गया है। इससे आम परिवारों को मासिक बचत में काफी राहत मिलेगी। उन्होंने इन सुधारों को भारत की विकास गाथा को नई उड़ान देने वाला बताया, जो जीएसटी रजिस्ट्रेशन को सरल बनाएंगे, टैक्स विवादों को कम करेंगे और एमएसएमई को रिफंड में तेजी लाएंगे।

2.5 लाख करोड़ की होगी बचत
पीएम मोदी ने बजट 2025 में 12 लाख रुपये सालाना तक की आय को करमुक्त करने और जीएसटी 2.0 सुधारों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इन कदमों से देश के लोगों को 2.5 लाख करोड़ रुपये की बचत होगी। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस अवसर पर पीएम के सुधारों की सराहना की और कहा कि जीएसटी रिफॉर्म्स ने बाजारों में नई जान फूकी है, जो ओडीओपी (वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट) सेक्टर के उद्योगपतियों के लिए वरदान साबित हुए हैं।

आत्मनिर्भर भारत पर जोर: रक्षा क्षेत्र में नई ऊंचाइयां
आत्मनिर्भर भारत अभियान को मजबूत करने पर जोर देते हुए पीएम ने रिसर्च एंड इनोवेशन में निवेश बढ़ाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश एक जीवंत रक्षा क्षेत्र विकसित कर रहा है, जहां हर उत्पाद पर 'मेड इन इंडिया' का चिह्न होगा। रूस के सहयोग से उत्तर प्रदेश में एके-203 राइफल के उत्पादन का कारखाना जल्द शुरू होगा। ग्लोबल निवेशकों को आमंत्रित करते हुए मोदी ने कहा कि भू-राजनीतिक अस्थिरता के बावजूद भारत का विकास आकर्षक बना हुआ है। यहां लोकतांत्रिक स्थिरता, कुशल युवा श्रम शक्ति और गतिशील उपभोक्ता आधार जैसी अनूठी ताकतें हैं, जो दुनिया के किसी अन्य देश में एक साथ नहीं मिलतीं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News