मोदी सरकार को गाजा में फिलिस्तीनियों के नरसंहार की निंदा करनी चाहिए: औवेसी
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 09:57 PM (IST)

हैदराबादः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार को गाजा में फिलिस्तीनियों के "नरसंहार" की निंदा करनी चाहिए।
उन्होंने दावा किया कि अक्टूबर 2023 से (इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन) नेतन्याहू की सरकार 200 फलस्तीनी पत्रकारों की हत्या कर चुकी है। हैदराबाद के सांसद ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि इजराइल विदेशी मीडिया को गाजा में प्रवेश की अनुमति नहीं देता।
उन्होंने कहा, "सात अक्टूबर, 2023 से नेतन्याहू की निर्मम सरकार 200 से अधिक फिलिस्तीनी पत्रकारों की हत्या कर चुकी है। इजराइली नस्लवादी सरकार विदेशी मीडिया को गाजा में प्रवेश की अनुमति नहीं देती। नरेन्द्र मोदी सरकार को गाजा में फलस्तीनियों के नरसंहार की निंदा करनी चाहिए।"
भारत ने बुधवार को गाजा में दो इजराइली हमलों में पांच पत्रकारों की हत्या को "चौंकाने वाला" और "बेहद खेदजनक" बताया। खान यूनिस के नासिर अस्पताल पर सोमवार को हुए हमलों में इन पांच पत्रकारों समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी।