मोदी सरकार ने रची अगस्ता वेस्टलैंड मामले में सोनिया गांधी को फंसाने की साजिश: कांग्रेस

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 10:10 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड मामले के आरोपी क्रिश्चियन मिशेल पर दबाव बनाकर उसकी वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी को फंसाने की साजिश रची।
PunjabKesari
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,‘अगस्ता वेस्टलैंड मामले में आरोपी क्रिश्चियन मिशेल को दो दिन पहले दुबई में गिरफ्तार किया गया। उसकी बहन शाशा ओजेनैन व वकील रोजमैरी पैट्रिजी ने कहा है कि मोदी सरकार व उसकी कठपुतली एजेंसियां -सीबीआई/ईडी मिशेल को सोनिया गांधी को साजिश में फंसाने के लिए दबाव डाल रही हैं। ‘‘

उन्होंने दावा किया,‘एजेंसियां मिशेल पर सोनिया गांधी का नाम लेते हुए एक हलफनामा/बयान देने के एवज में उसे हर प्रकार के आरोप से मुक्त करने की सौदेबाजी कर रहे हैं व दबाव डाल रहे हैं।
PunjabKesari
‘सुरजेवाला ने आरोप लगाया,’ भारत सरकार की कठपुतली एजेंसियां- सीबीआई/ईडी एक तरफ तो दुबई की अदालत में कोई भी साक्ष्य या सबूत पेश करने में विफल रहे हैं, और दूसरी तरफ मिशेल को एक षडयंत्रकारी पुर्जे की तरह इस्तेमाल कर विपक्षी नेताओं के खिलाफ दुर्भावना व पूर्वाग्रह से साजिश कर रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News