कांग्रेस का आरोप-जनता के सवालों से बच रही मोदी सरकार, इसलिए नहीं चलने दे रही संसद

punjabkesari.in Friday, Apr 06, 2018 - 04:31 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस ने संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार द्वारा उसे दोषी ठहराने को निंदनयी करार देते हुए आज आरोप लगाया कि भाजपा ने गतिरोध बनाए रखने के लिए विभिन्न दलों को हंगामा करने के लिए प्रेरित किया ताकि उसे जनता के सवालों का जवाब नहीं देना पड़े। लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे तथा राज्यसभा में पार्टी के उपनेता आनंद शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने संसद में गतिरोध जारी रखने की साजिश की है और इसके लिए उसने एक के बाद एक दल को संसद में हंगामा करने के लिए प्रेरित किया। खड़गे ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि संसद नहीं चलने देने के लिए सरकार कांग्रेस को जिम्मेदार ठहरा रही है। उन्होंने सरकार के इस प्रयास को निदंनयी और शर्मनाक बताया और कहा कि मोदी सरकार अपनी कमजोरियों को छिपाने और अपनी छवि बढ़ाने के लिए इस तरह के आरोप लगा रही है।

असलियत यह है कि सरकार ही खुद सदन नहीं चलने देना चाहती थी और इसके लिए वह राजनीतिक दलों को हंगामा करने के लिए प्रोत्साहित करती रही इसलिए एक दल संसद में हंगामा करके जाता तो दूसरा दल आसन के सामने आकर हंगामा करने लगता। उन्होंने कहा कि लोकसभा में उन्होंने लोकमहत्व के मुद्दों को उठाने के लिए काम रोको प्रस्ताव दिया। इस पर सरकार सहमत नहीं हुई तो अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया गया ताकि बैंक घोटाले जैसे मुद्दों पर इसी दौरान बहस की जा सके लेकिन विपक्षी दलों की बात पर ध्यान नहीं दिया गया और उलटे उस पर संसद नहीं चलने देने का आरोप लगाया जा रहा है जो शर्मनाक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News