‘मोदी सरकार आम आदमी की नहीं,अंबानी-अदानी की सरकार’

punjabkesari.in Friday, Jan 04, 2019 - 12:41 AM (IST)

हैदराबाद: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्रवण दोसाजु ने गुरुवार को आरोप लगाया कि मोदी सरकार आम आदमी नहीं बल्कि ‘अंबानी और अदानी जैसे उद्योगपतियों की सरकार है। दोसाजु ने यह बात कही। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अंबानी और अदानी जैसे कुछ लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए आम आदमी के हितों की अनदेखी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राफेल सौदे पर प्रधानमंत्री पर जवाब देने से बच रहे हैं। उन्होंने राफेल सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति गठित करने की मांग की।

दोसाजु ने कहा ,‘यह 2019 का सबसे बड़ा मजाक है कि मोदी को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की फेडरल फ्रंट बनाने की योजना के बारे मेें मालूम नहीं है। राव की गैर भाजपाई वोटो को काटने के लिए मोदी के इशारे पर फेडरल फ्रंट बनाने की योजना है और इसके लिए वह देश भर की यात्रा कर रहे हैं। फेडरल फ्रंट की योजना से अनजान बनकर मोदी लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा कि मोदी ने हाल ही में एक टेलीविजन चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उन्हें फेडरल फ्रंट के बारे में जानकारी नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News