अमित शाह का दावा, आतंकवाद मुक्त भारत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है मोदी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 01:36 AM (IST)

नेशनल डेस्क : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति के साथ आतंकवाद मुक्त भारत का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है। शाह ने कहा कि यहां बृहस्पतिवार से शुरू हो रहा दो दिवसीय आतंकवाद रोधी सम्मेलन भारत की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एजेंसियों के बीच समन्वय को और बढ़ाएगा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मोदी सरकार आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करने की अपनी नीति के साथ आतंकवाद मुक्त भारत के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।'' एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह वार्षिक सम्मेलन पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद से उत्पन्न खतरों और राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रभावित करने वाले मुद्दों पर विचार-विमर्श के लिए परिचालन बलों, तकनीकी, कानूनी और फोरेंसिक विशेषज्ञों तथा आतंकवाद-रोधी कार्य में लगी एजेंसियों के लिए एक बैठक करने का मंच प्रदान करता है। सम्मेलन में विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों में चर्चा की जाएगी, जिनमें आतंकवाद-रोधी जांच में अभियोजन और कानूनी ढांचा विकसित करना, अनुभवों और अच्छे तौर-तरीकों को साझा करना शामिल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News