'अघाड़ीवाले झूठे वादे करते हैं, PM मोदी द्वारा किए गए वादे पत्थर की लकीर', महाराष्ट्र में बोले अमित शाह

punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 03:09 PM (IST)

नेशनल डेस्क: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने बुधवार को विपक्षी महा विकास अघाड़ी गठबंधन की आलोचना करते हुए इसे 'विनाश' करार दिया। एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, "महायुति का मतलब है 'विकास' और अघाड़ी (महा विकास अघाड़ी) का मतलब है 'विनाश'...आपको यह तय करना है कि विकास करने वालों को सत्ता में लाना है या विनाश करने वालों को।"

उन्होंने कांग्रेस पर 2004 से 2014 तक यूपीए शासन के दौरान महाराष्ट्र को पर्याप्त धन उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया। शाह ने कहा, "भाइयों और बहनों, मैं इस मंच से राहुल बाबा और शरद पवार से पूछना चाहता हूं कि जब आप दस साल तक केंद्र में थे, तो आपने महाराष्ट्र को कितना पैसा दिया। उन्होंने 1 लाख 51 हजार करोड़ दिए और मोदी जी ने 2014 से 2024 तक 10 लाख 15 हजार आठ सौ नब्बे दिए।"
PunjabKesari
देश को ग्यारहवें स्थान से पांचवें स्थान पर ला दिया 
उन्होंने आगे दावा किया कि एनडीए शासन के तहत, देश "समृद्ध और सुरक्षित" हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था रैंकिंग में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। भाजपा नेता ने कहा, "मोदी जी ने देश को समृद्ध और सुरक्षित बनाया है। (पूर्व पीएम) मनमोहन सिंह के समय, भारत विश्व अर्थव्यवस्थाओं की सूची में ग्यारहवें स्थान पर था, लेकिन मोदी ने देश को पांचवें स्थान पर ला दिया। 2027 में, भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया में तीसरी सबसे बड़ी होगी।"  

कांग्रेस अपने वादे पूरी नहीं करती- शाह 
उन्होंने महा विकास अघाड़ी नेताओं पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया और दावा किया कि मोदी जी द्वारा किए गए वादे 'पत्थर की लकीर' हैं। अमित शाह ने कहा, "अघाड़ीवाले (महा विकास अघाड़ी) झूठे वादे करते हैं। हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष खरगे जी ने कहा कि केवल वही वादे किए जाने चाहिए जिन्हें पूरा किया जा सके। कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना में कांग्रेस सरकारें अपने वादे पूरे नहीं कर सकीं। लेकिन मोदी जी द्वारा किए गए वादे 'पत्थर की लकीर' हैं।"
PunjabKesari
राम मंदिर के मुद्दे पर राहुल गांधी को घेरा 
गृह मंत्री शाह ने कहा, "हमने घोषणा की थी कि हम राम मंदिर का निर्माण करेंगे और हमने ऐसा किया। न तो राहुल बाबा और न ही सुप्रिया सुले अपने वोट बैंक के कारण राम मंदिर के अभिषेक समारोह में शामिल हुए। 550 वर्षों में पहली बार, राम लला ने अयोध्या में दिवाली मनाई।" अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने जानबूझकर राम मंदिर मुद्दे को अटकाकर, लटकाकर, भटकाकर राखा।
PunjabKesari
20 नवंबर को होंगे मतदान 
महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र में भाजपा, एकनाथ शिंबड़े के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से युक्त महायुति गठबंधन और कांग्रेस, उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी से युक्त महा विकास अघाड़ी के बीच दोतरफा मुकाबला देखने को मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News