PM मोदी और EU नेताओं की फोन पर बातचीत से अमेरिका को बड़ा झटका! क्या अब बढ़ेगी ट्रंप की टेंशन?
punjabkesari.in Friday, Sep 05, 2025 - 01:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और यूरोपीय संघ (EU) ने अपने बहुप्रतीक्षित FTA यानि की Free trade Agreement को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर सहमति जताई है। 5 सितंबर को पीएम मोदी ने यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन और यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा से फोन पर लंबी बातचीत की। इस बातचीत में दोनों पक्षों ने व्यापार, निवेश और यूक्रेन संघर्ष सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।
ये भी पढ़ें- Bank of Baroda का Anil Ambani पर बड़ा वार : RCom के खाते को ‘फ्रॉड’ घोषित किया
फोन कॉल का मुख्य एजेंडा
फोन कॉल के दौरान तीनों नेताओं ने भारत-EU बहुप्रतीक्षित को तेजी से पूरा करने की अपनी साझा प्रतिबद्धता दोहराई। यह समझौता दोनों क्षेत्रों के बीच व्यापार को बढ़ावा देने और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण है। इसके अलावा उन्होंने भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा (IMEEC) की योजना पर भी जोर दिया, जिसे 2023 के G20 शिखर सम्मेलन में अंतिम रूप दिया गया था। IMEEC का उद्देश्य एशिया, मध्य पूर्व और यूरोप के बीच एक विशाल सड़क, रेल और शिपिंग नेटवर्क स्थापित करना है।
<
We had the pleasure of speaking with Prime Minister @narendramodi.
— António Costa (@eucopresident) September 4, 2025
We warmly welcome India’s continued engagement with President @ZelenskyyUa .
India has an important role to play in bringing Russia to end its war of aggression and helping create a path towards peace.
This… pic.twitter.com/8PAq1SgZSh
>
यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा
बातचीत में यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर भी विस्तार से बात हुई। पीएम मोदी ने यूक्रेन में शांति और स्थिरता की शीघ्र बहाली के लिए भारत के निरंतर समर्थन को दोहराया। यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष वॉन डेर लेयेन ने कहा कि रूस को युद्ध समाप्त करने और शांति का रास्ता तलाशने में भारत की भूमिका महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें- पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर पीएम मोदी का खास संदेश, कहा- यह पवित्र दिन हमारे समाज में शांति और खुशहाली लाए
भविष्य की योजनाएँ
इस बातचीत के दौरान यह भी तय किया गया कि अगला India-EU Summit जल्द से जल्द भारत में आयोजित किया जाएगा। EU के व्यापार आयुक्त मारोस सेफकोविक भी जल्द ही दिल्ली का दौरा करने वाले हैं, जिससे FTA वार्ता को और गति मिलने की उम्मीद है। दोनों नेताओं ने नियमों पर आधारित विश्व व्यवस्था को बढ़ावा देने की अपनी प्रतिबद्धता भी दोहराई।