इस्राइल में मोदी ने दिया दोस्ती का नया मंत्र, I for I, आई विद आई

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 06:01 PM (IST)

यरूशलमः भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस्राइल दौरे दौरान आज राष्ट्रपति रियूवेन रिवलिन से मुलाकात की। इस दौरान मोदी इस्राइल के स्वागत से बहुत खुश हुए। अपनी खुशी व्यक्त करते हुए मोदी ने कहा है कि आई का मतलब इंडिया और आई का मतलब इस्राइल। आई फॉर आई, आई विद आई।

PunjabKesari

मोदी ने तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा कि इस्राइल के राष्ट्रपति ने मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने स्वागत के लिए प्रोटोकॉल भी तोड़ दिया। यह प्रतीक है कि उनके दिल में भारतीय लोगों के प्रति कितना सम्मान है। इससे पहले पीएम मोदी ने बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की थी।

PunjabKesari

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जो लोग मानवता में यकीन रखते हैं वे आतंकवाद और कट्टरता का विरोध करते हैं। वहीं इस्राइली पीएम ने कहा कि आतंकवाद की बुराइयों से निपटने के लिए दोनों देशों को साथ मिलकर काम करना होगा। दोनों देशों के संबंध गणित के फॉर्मुले के हिसाब से उत्तम है। दोनों नेताओं के बीच आपसी मेलजोल को लेकर काफी गर्मजोशी देखने को मिली।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News