मोदी ने दी मैकरॉन को जीत की बधाई, बोले- उनके साथ काम करने को लेकर ‘आशान्वित’

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 10:16 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज फ्रांस का राष्ट्रपति चुने जाने पर इमैनुअल मैकरॉन को बधाई दी और कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों को अधिक सुदृढ़ बनाने की खातिर उनके साथ काम करने को लेकर आशान्वित हैं। मोदी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर लिखा, ‘‘इमैनुअल मैकरॉन को फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव में शानदार जीत पर बधाई।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं भारत-फ्रांस के द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने के लिये नवनिर्वाचित राष्ट्रपति इमैन्युएल मैकरॉन के साथ मिलकर काम करने की खातिर आशान्वित हूं।’’ उल्लेखनीय है कि 39 वर्षीय इमैन्युएल मैकरॉन ने कल मैरीन ले पेन के हराकर इतिहास रच दिया और फ्रेंच फिफ्थ रिपब्लिकन के 59 वर्ष के इतिहास में सबसे युवा राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News