बिट्टा ने कहा मोदी सरकार ही हल कर सकती है कश्मीर मुद्दा

punjabkesari.in Friday, Jun 28, 2019 - 04:10 PM (IST)

जम्मू : जम्मू में एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चैयरमेन मनिद्रजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि मोदी सरकार के रहते ही कश्मीर से आतंकवाद 35 ए और 370 हट पाएगा। जम्मू में  एक पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि  जिस प्रकार देश के गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के दौरान इस बार कश्मीर बंद नहीं हुआ उससे उन्हें आस की एक किरण नजर आई है और उम्मीद जागी है  कि मोदी सरकार के रहते ही कश्मीर में एक साल के भीतर से आतंकवाद खत्म हो जायेगा। बिट्टा ने कहा कि पहले भी कई सरकार आयी लेकिन उनकी मंशा कश्मीर से आतंकवाद और मुद्दे को हल करने की नजर नहीं आई है।

 

हांलाकि इस दौरान उन्होंने भाजपा और नरेंद्र मोदी के साथ किसी प्रकार का संबंध होने से साफ इंकार किया लेकिन उनके लिए कसीदे जरूर पड़े। बिट्टा ने कहा कि भारत सभी धर्मो का देश है अगर पंजाब से आतंकवाद खत्म नहीं हुआ होता तो पंजाब  खालिस्तान बन गया होता। बिट्टा ने कहा कि जिस प्रकार गृह मंत्रालय और सुरक्षा एजेंसिया कश्मीर मसले को लेकर सवेन्दनशील हैं उससे साफ लगता है कि एक साल के अंदर अंदर कश्मीर से आतंकवाद पूरी तरह से समाप्त हो जायेगा और धारा 370 और 35 ए हटेगी और अमन शांति की बहाली होगी। इस दौरान उन्होंने ड्रग पर काम कर रहे पुलिस अधिकारीयों भी समान्नित किया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News