BSNL ने पेश किया जबरदस्त प्लान, अब 299 रुपए में मिलेगा भरपूर डेटा और कॉलिंग- Jio-Airtel-Vi को झटका
punjabkesari.in Saturday, May 24, 2025 - 05:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: गर्मी बढ़ रही है और मोबाइल खर्च भी! लेकिन महंगे रिचार्ज प्लान्स से परेशान मोबाइल यूजर्स के लिए अब एक राहत भरी खबर आई है। जहां जियो, एयरटेल और वीआई जैसी बड़ी प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां लगातार अपने प्लान्स की कीमतें बढ़ा रही हैं, वहीं सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने फिर से अपने यूजर्स को बड़ी राहत दी है। कंपनी ने एक ऐसा नया मंथली प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है, जो न सिर्फ सस्ता है, बल्कि डेटा और कॉलिंग के मामले में भी दमदार है।
क्या खास है BSNL के इस 299 रुपये वाले प्लान में?
BSNL ने सिर्फ ₹299 में एक नया प्रीपेड प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैधता के साथ भरपूर सुविधाएं मिलती हैं। इस प्लान की सबसे खास बात है इसकी डेटा लिमिट और अनलिमिटेड कॉलिंग।
प्लान की मुख्य खूबियां:
-
वैधता (Validity): 30 दिन
-
डेटा (Data): 90GB हाई-स्पीड डेटा (हर दिन 3GB)
-
कॉलिंग: सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग
-
SMS: डेली 100 SMS फ्री
आज के डिजिटल दौर में इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है — चाहे वीडियो कॉलिंग हो, सोशल मीडिया, OTT या ऑनलाइन शॉपिंग। ऐसे में बीएसएनएल का यह सस्ता प्लान उन यूजर्स के लिए परफेक्ट है जो ज्यादा डेटा की जरूरत रखते हैं, लेकिन हर महीने जेब पर भारी बोझ नहीं डालना चाहते।
लंबी वैधता के भी प्लान्स मौजूद
BSNL सिर्फ मंथली नहीं, बल्कि 70 दिन, 90 दिन, 180 दिन और सालभर (365 दिन) तक की वैधता वाले कई किफायती प्लान्स ऑफर करता है — जो इसे बाकी कंपनियों से अलग बनाते हैं।