Bye-bye 2018: मॉब लिंचिंग और घुसपैठ की घटनाओं से दहला देश

punjabkesari.in Sunday, Dec 30, 2018 - 12:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में इस साल गोकशी के नाम पर भीड़ द्वारा पीट-पीट कर हत्या, जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के साथ-साथ पत्थरबाजी, महिलाओं के साथ यौन दुव्र्यवहार, असम में राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर, रोहिंग्या समुदाय को वापस भेजने जैसे मुद्दे छाये रहे। बाहरी सुरक्षा के मोर्चे पर पाकिस्तान से लगती अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में भी पिछले वर्षों की तुलना में इस साल अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई। 
PunjabKesari

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों और सेना की संयुक्त कार्रवाई में इस वर्ष जहां रिकार्ड संख्या में आतंकवादी ढेर किये गये वहीं बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी भी शहीद हुए। केन्द्र सरकार ने नरम रूख अपनाते हुए जम्मू कश्मीर में रमजान के दौरान सुरक्षा बलों के अभियानों को स्थगित कर दिया। भारतीय जनता पार्टी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी का गठबंधन टूटने के बाद जून में राज्य में राज्यपाल शासन लगाया गया था जो साल के अंत में राष्ट्रपति के शासन में तब्दील हो गया।
 PunjabKesari

गोकशी और बच्चों को उठाने के मामलों में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट के वायरल होने की समस्या को देखते हुए सरकार ने सोशल मीडिया पर अंकुश लगाने के लिए भी कई कदम उठाये और कुछ नियम बनाये। जम्मू कश्मीर में स्थानीय निकायों के चुनाव, पूर्वोत्तर के कुछ हिस्सों से सशस्त्र बल विशेषाधिकार अधिनियम का हटाना, पश्चिमी सीमा पर स्मार्ट बाड़ लगाना, आपात स्थिति के लिए देश भर में समान फोन नंबर 112 लागू करना, द्विपक्षीय सुरक्षा सहयोग पर पहला भारत-चीन समझौता और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक की स्थापना इस वर्ष सरकार की उपलब्धि रही। 
PunjabKesari

सरकार का दावा है कि इस वर्ष देश में आंतरिक सुरक्षा की स्थिति कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रही और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दायरा कम होकर 58 जिलों तक सिमट गया जबकि बंगलादेश, म्यांमार और चीन से लगती सीमाओं पर कोई घटनाक्रम नहीं होने से स्थिति में सुधार देखने को मिला। पाकिस्तान से लगती सीमा पर इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई और गत जुलाई तक ही नियंत्रण रेखा और अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर संघर्ष विराम उल्लंघन की 1432 घटनाएं दर्ज की गयी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News