लापता कश्मीरी छात्र श्रीनगर पहुंचा, पर घर नहीं गया

punjabkesari.in Thursday, Nov 01, 2018 - 10:43 PM (IST)

श्रीनगर  :  नई दिल्ली के पास स्थित एक प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से लापता कश्मीरी छात्र एहतेशाम बिलाल श्रीनगर पहुंच गया है पर वह अभी तक अपने घर नहीं पहुंचा। बिलाल गत रविवार (28 अक्टूबर) से लापता था। पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उसको तलाशने के लिये गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी अपील की थी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि बिलाल श्रीनगर पहुंचने के बाद अपने घर नहीं गया। इस मामले में उसके परिजनों ने ग्रेटर नोएडा और श्रीनगर दोनों जगह पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।

श्रीनगर पुलिस भी इस मामले की जांच कर रही है। इससे पहले पुलिस ने दावा किया कि वह कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित पुलवामा जिले में चला गया है। पिछले चार दिनों से बिलाल का कुछ नहीं पता चलने के बाद उसके पिता बिलाल अहमद सोफी ने श्रीनगर में खानयार पुलिस थाने में भी शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक अरविंद पाठक ने बताया कि बिलाल के लापता होने की रिपोर्ट उसके परिजनों ने थाने (नॉलेज पार्क) में दर्ज कराई है। इस मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला है कि बिलाल ग्रेटर नोएडा से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा गया था। वहां से वह गो एयर की फ्लाइट जी-8-223 से 28 अक्टूबर को श्रीनगर आया। हालांकि, इसके बाद से बिलाल लापता बताया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News