भारत घूमने आई कोरियन ब्लॉगर के साथ शख्स ने की अश्लील हरकत...वीडियो शूट करते अचानक गले को पकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2023 - 11:39 AM (IST)

नेशनल डेस्क: जिस देश में अतिथि देव : भव : कहा जाता है उसी देश में मेहमान के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया है।  पुणे में एक दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर को एक व्यक्ति परेशान करता दिखा इतना ही नहीं उशने महिला को जबरन गले भी लगा लिया। हालांकि बाद में पुलिस ने  व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।  यह घटना नवंबर में दिवाली की है जब केली नाम की एक दक्षिण कोरियाई ब्लॉगर को पुणे के पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके में एक  वीडियो शूट करती नज़र आई।  
 
आरोपी की हरकतें कैमरे में कैद हो गईं और बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, जिससे लोगों ने जमकर लताड़ा। इश पर पुणे की पिंपरी चिंचवड़ पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की, जिससे उसकी गिरफ्तारी की। वीडियो में, एक व्यक्ति को कोरियन व्लॉगर केली के गले में हाथ डालते और अनुचित व्यवहार करते हुए देखा गयआ। 
 

पुलिस के मुताबिक, "वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए पिंपरी चिंचवड़ पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पिंपरी चिंचवड़ के रावेत इलाके से उस व्यक्ति का पता लगाया और मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर लिया." 

 

पुलिस ने उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 294 के तहत एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की है।  वायरल हुए वीडियो में केली को नारियल पानी पीते हुए एक स्थानीय दुकान पर दुकानदारों और ग्राहकों के साथ बातचीत करते हुए दिखी इस दौरान अचानक, एक आदमी आता है और उसके गले में हाथ डालकर उसे पकड़ लेता है और इस पर घबरा जाती है और आगे भाग जाती है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News