मनी लॉनड्रिंग केसः मीसा भारती से ED ने की 8 घंटे पूछताछ

punjabkesari.in Tuesday, Jul 11, 2017 - 07:36 PM (IST)

नई दिल्ली: मनी लॉनड्रिंग केस में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती मंगलवार को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय पहुंची जहां ईडी ने उनसे 8 घंटे तक पूछताछ की सोमवार को ईडी ने उन्हें समन जारी कर पेश होने का निर्देश दिया था। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मीसा और उनके पति शैलेष के दिल्ली स्थित ठिकानों पर 8 जुलाई को छापेमारी की थी। ये छापेमारी 8000 करोड़ के मनी लॉड्रिंग (काले धन को सफेद बनाना) के मामले में हुई थी। अाज पूछताछ के बाद ईडी यह तय कर सकती है कि इस मामले में केस दर्ज किया जाए या नहीं।

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय पहले ही सीए राजेश अग्रवाल और मुखौटा कंपनी के मालिक जैन बंधुओं को गिरफ्तार कर चुकी है। इन्हीं लोगों की जानकारी से मीसा के भी इस मामले में जुड़े होने का पता चला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News