सीएए लागू होने से तीन देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को मिलेगी राहत: सीएम मोहन यादव

punjabkesari.in Monday, Mar 11, 2024 - 11:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लागू करने को ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए कहा कि यह कानून भारतीय नागरिकता चाहने वाले तीन पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को राहत देगा। यादव ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को 2019 में संसद द्वारा पारित अधिनियम के कार्यान्वयन के लिए धन्यवाद दिया। 

केंद्र सरकार ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सोमवार को विवादास्पद नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए)-2019 को लागू करने का ऐलान कर दिया ताकि पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आने वाले गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान की जा सके। 

यादव ने अपने आधिकारिक ‘एक्स' अकाउंट पर कहा, ‘‘ एक और ऐतिहासिक निर्णय...। मानवता के कल्याण के लिए समर्पित आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आज एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) लागू कर दिया गया है।'' 

उन्होंने कहा, ‘‘ इससे हमारे पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में अत्याचार की पीड़ा से उन अल्पसंख्यक नागरिकों को हमेशा के लिए मुक्त होने का रास्ता मिल सकेगा, जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में शरण ली थी।” मुख्यमंत्री ने कहा, “इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और आदरणीय केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी का ह्रदय से आभार एवं अभिनंदन करता हूं।'' सीएए के नियम जारी हो जाने के साथ ही अब मोदी सरकार इन तीन देशों के प्रताड़ित गैर-मुस्लिम प्रवासियों (हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई) को भारतीय नागरिकता देना शुरू कर देगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News