नाबालिग ने बनाया हिस्ट्रीशीटर को मारने का प्लान, MP से मंगवाए 3 देशी कट्टे और कारतूस, फिर...
punjabkesari.in Tuesday, Jul 29, 2025 - 04:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर बदमाशी दिखाने की होड़ अब गंभीर आपराधिक गतिविधियों में बदलती नजर आ रही है। राजस्थान के जयपुर में कालवाड़ थाना पुलिस ने एक ऐसे नाबालिग को हिरासत में लिया है, जिसने सोशल मीडिया पर चल रहे विवाद के चलते एक हिस्ट्रीशीटर को जान से मारने की साजिश रच डाली। हैरानी की बात ये है कि इस साजिश के लिए उसने मध्यप्रदेश से तस्करों के जरिए अवैध हथियार मंगवा लिए थे।
पुलिस ने समय रहते पकड़ा
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि सोशल मीडिया पर विवाद के बाद जब आपसी रंजिश तेज हुई, तो कालवाड़ पुलिस सतर्क हो गई। जांच में सामने आया कि विवाद नाबालिग और हिस्ट्रीशीटर भूपेंद्र सिंह के बीच था। नाबालिग ने सोशल मीडिया पर खुद को ज़्यादा ताकतवर दिखाने की होड़ में भूपेंद्र की हत्या की योजना बना ली थी।
3 देशी कट्टे और जिंदा कारतूस बरामद
सोमवार को जैसे ही नाबालिग हथियारों की डिलिवरी लेकर कालवाड़ की ओर बढ़ा, पुलिस ने उसे रास्ते में दबोच लिया। एसएचओ कविता शर्मा ने बताया कि तलाशी के दौरान नाबालिग के पास से तीन देशी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में उसने कबूला कि ये हथियार उसने मध्यप्रदेश के तस्करों से 15 हजार रुपए में मंगवाए थे।
नाबालिग के खिलाफ पहले से दर्ज हैं केस
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया नाबालिग अपराध की दुनिया से नया नहीं है। उस पर ओडिशा में NDPS एक्ट के तहत और जयपुर के श्याम नगर थाने में एक अन्य मुकदमा दर्ज है। वर्तमान में उसे बाल अपराधी के रूप में निरुद्ध किया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।