केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल, कहा- चार-चार इंजन वाली सरकारें पूरी तरह से विफल
punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला थम नहीं रहा है। सोमवार को दो स्कूलों को धमकी मिलने के बाद मंगलवार को फिर सेंट थॉमस स्कूल और दिल्ली विश्वविद्यालय के सेंट स्टीफन कॉलेज को ऐसी ही धमकी मिली है। इन लगातार मिल रही धमकियों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं, जो सीधे तौर पर बीजेपी सरकार के अधीन आती है।
'आप' के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इन धमकियों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी की "चार-चार इंजन वाली सरकारें" पूरी तरह से विफल हो चुकी हैं।
केजरीवाल और आतिशी ने साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाते हुए कहा, "दिल्ली में चार इंजन वाली बीजेपी सरकार में कानून व्यवस्था पटरी से पूरी तरह उतर चुकी है। दिल्ली में ये क्या हो रहा है?" उन्होंने आगे कहा कि सोमवार को दो स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली और मंगलवार को एक और स्कूल और कॉलेज को धमकी मिली है, जिससे बच्चे डरे हुए हैं और अभिभावक बेहद चिंतित हैं।
'आप' की वरिष्ठ नेता और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने इस स्थिति को "बेहद डरावना और चिंताजनक" बताया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम की धमकियाँ मिलना सुरक्षा व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है। आतिशी ने सवाल उठाया, "क्या इन बच्चों की सुरक्षा की कोई अहमियत नहीं है? कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।"
ये भी पढ़ें- 15 जुलाई से बदल गए यूट्यूब के मोनेटाइजेशन के नियम, AI कंटेंट के लिए लागू हुई नई शर्त
दिल्ली नगर निगम (MCD) में आम आदमी पार्टी के नेता प्रतिपक्ष अंकुश नारंग ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अगर देश की राजधानी में स्कूल भी सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर क्या सुरक्षित है? उन्होंने बताया कि बच्चे डर के साए में जी रहे हैं, और माता-पिता हर सुबह डर के साथ बच्चों को स्कूल भेजते हैं।
सोमवार को भी मिली थी धमकी
'आप' नेताओं ने याद दिलाया कि सोमवार को भी दिल्ली के दो बड़े स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। पहले चाणक्यपुरी स्थित नेवी स्कूल को धमकी मिली थी, जिसके बाद द्वारका सेक्टर-16 स्थित सीआरपीएफ स्कूल को भी ईमेल भेजकर बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को ऐसी धमकियां मिली हैं। कुछ महीने पहले भी इसी तरह की धमकियों का सिलसिला देखा गया था। उस दौरान भी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की खराब कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग उठाई थी, लेकिन उनका कहना है कि बीजेपी सरकार ने तब भी इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया। 'आप' ने पूछा कि "आखिर दिल्ली में बीजेपी के चारों इंजन क्या कर रहे हैं कि दिल्ली के बच्चे भी अब सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं?"