आधुनिक सिग्नल प्रणाली की योजना बना रहा है रेल मंत्रालय

punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2018 - 10:51 PM (IST)

नई दिल्ली: रेल मंत्रालय यूरोपीय ट्रेन नियंत्रण प्रणाली की तर्ज पर आधुनिक सिग्नल प्रणाली की योजना बना रहा है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीरवार को यह जानकारी दी। गोयल ने यहां महिंद्रा समूह के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आधुनिक सिग्नल प्रणाली से सुरक्षा जोखिमों को कम किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि यह प्रणाली लागू होने के बाद अपराध नियंत्रण में भी मदद मिलेगी और देश में ट्रेन यात्रा अधिक सुरक्षित हो सकेगी। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय रेल को सुरक्षित बनाने के लिए हम देश में समूचे रेल नेटवर्क के लिए आधुनिक सिग्नल प्रणाली की तैयारी कर रहे हैं। इसका आशय है कि 1.18 लाख किलोमीटर के रेल नेटवर्क को यूरोपीय ट्रेन नियंत्रण प्रणाली की तर्ज पर किया जाएगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News