महाराष्ट्र: मंत्री का चौंकाने वाला बयान- शपथ ले ली है, जेब गर्म करना अभी बाकी

punjabkesari.in Sunday, Jan 05, 2020 - 08:42 PM (IST)

नेशनल डेस्कः महाराष्ट्र में कांग्रेस विधायक और महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए यशोमति ठाकुर ने कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी। अब हमने शपथ ले ली है लेकिन अभी हमें अपनी जेब गर्म करनी है।

मंत्री ने कहा कि जो लोग विपक्ष में हैं उनकी जेब काफी गहरी है। अगर वे आपके (मतदाताओं) पास आएं और अपनी जेब का कुछ हिस्सा दें तो उसे न मत कहिए। घर आती लक्ष्मी को न कौन कहता है, लेकिन वोट केवल कांग्रेस को दें।

दरअसल, एक स्थानीय निकाय के चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने ये बात कही। इस बयान पर कांग्रेस की ओर से अभी तक कोई टिप्पणी सामने नहीं आई है। न ही सहयोगी पार्टी शिवसेना और एनसीपी की ओर से कोई बयान सामने आया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 32 कैबिनेट मंत्रियों और 10 राज्यमंत्रियों को आखिरकार मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को विभागों का बंटवारा कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News