'बयान को गलत तरीके से पेश किया गया ', मंत्री विजय शाह के समर्थन में उतरीं राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी
punjabkesari.in Thursday, May 15, 2025 - 05:49 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर जारी राजनीतिक घमासान के बीच, राज्य की नगरीय विकास राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी ने उनका बचाव किया है। प्रतिमा बागरी ने कहा कि विजय शाह का इरादा किसी को अपमानित करने का नहीं था और उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि विजय शाह ने अपने बयान के लिए माफी भी मांग ली है।
'शब्दों का हेरफेर हुआ है, लेकिन इससे यह नहीं लगता... '
नगरीय विकास एवं आवास विभाग की राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने डिंडोरी में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि विजय शाह के शब्द अनुचित थे, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण दिया है और माफी भी मांगी है। शब्दों का हेरफेर हुआ है, लेकिन इससे यह नहीं लगता कि विजय शाह का इरादा अपमान करने का था। उन्होंने कहा कि विजय शाह बार-बार माफी मांगने को तैयार हैं, जो दर्शाता है कि उनके कहने का मतलब वह नहीं था, जो बताया गया। प्रतिमा बागरी ने यह भी कहा कि विजय शाह के बयान को गलत तरीके से पेश किया गया और गलत दिशा में दिखाया गया।
प्रतिमा बागरी का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब विपक्ष भाजपा पर लगातार दबाव बना रहा है। विजय शाह द्वारा सार्वजनिक माफी मांगने के बावजूद, मामला अभी शांत नहीं हुआ है। अब देखना होगा कि पार्टी इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और आगे क्या फैसला लेती है।