जितेंद्र सिंह ने कठुआ में बनने वाले स्टेडियम के लिए भूमि अधिग्रहण में तेजी लाने का दिया निर्देश

punjabkesari.in Monday, Jun 07, 2021 - 02:15 PM (IST)

जम्मू : केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर में बनने वाले अरुण जेटली मेमोरियल स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स के लिए भूमि संबंधी औपचारिकताओं को तेज करने के निर्देश दिए। सिंह ने केंद्रीय मंत्री किरन रिजिजू और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ सितंबर 2020 में संयुक्त रूप से 58.23 करोड़ रुपये के मेगा-स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स की ई-आधारशिला रखी थी।

 

मंत्री ने 270 कनाल भूमि पर खेल परिसर के निर्माण के लिए प्रस्तावित स्थल के निरीक्षण के दौरान जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और कठुआ के उपायुक्त को निर्देश पारित किए। प्रवक्ता ने कहा, "सिंह ने जम्मू-कश्मीर खेल परिषद के सचिव और उपायुक्त कठुआ को भूमि संबंधी औपचारिकताओं में तेजी लाने और इसे जल्द से जल्द संबंधित अधिकारियों को सौंपने का निर्देश दिया।"

 

प्रवक्ता ने कहा कि सिंह को सूचित किया गया था कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण काम की अपेक्षित गति प्राप्त नहीं हुई थी, जिसके परिणामस्वरूप भूमि अधिग्रहण और संबंधित औपचारिकताओं को पूरा करने में देरी हुई।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News