मेरा धरना एक और केजरीवाल नहीं बनाएगा : हजारे

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 09:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने सोमवार को कहा कि केंद्र के खिलाफ उनके तय धरने से ‘‘एक और केजरीवाल’’ नहीं बनेगा। वह एक समय अपने पर आश्रित रहे अरविंद केजरीवाल के संदर्भ में बोल रहे थे जो बाद में दिल्ली के मुख्यमंत्री बने। भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चलाने वाले अन्ना ने कहा कि वह मार्च में प्रस्तावित अपने आंदोलन में शामिल होने वालों से हलफनामा लेंगे कि वे बाद में राजनीति में शामिल नहीं होंगे।

हजारे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी उनके 2014 के आम चुनावों में किए गए ‘‘अच्छे दिन’’ के वादे के लिए निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार विरोधी लोकपाल की नियुक्ति करने के बजाए केंद्र ऐसे संशोधन लेकर आया जिससे लोकपाल अधिनियम कमजोर हुआ।

एक कार्यक्रम से इतर उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, अब मेरे धरने से कोई दूसरा केजरीवाल पैदा नहीं होगा। मैं अपना समर्थन कर रहे लोगों से हलफनामा ले रहा हूं कि वे राजनीति में शामिल नहीं होंगे।’’ वे यहां एसआरसीसी स्पोट््र्स कांप्लेक्स में आयोजित एक व्यापार सम्मेलन में टुवाड्र्स करप्शन फ्री इंडिया विषय पर संबोधन के लिए आए थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News