अनंतनाग मुठभेड़: मारे गए तीन आतंकी अमरनाथ हमले में थे शामिल

punjabkesari.in Tuesday, Jul 18, 2017 - 06:12 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिला में गत रात सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में मारे गए तीन आतंकी अमरनाथ तीर्थयात्रियों पर हमले में शामिल थे। बता दें कि गत 10 जुलाई को अनंतनाग जिला में आतंकियों ने अमरनाथ यात्रियों की बस को निशाना बनाया था जिसमें 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी।अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच कल देर रात एक मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गए।

अनंतनाग जिले में एक वाहन में जा रहे आतंकवादियों ने सुरक्षा नाके पर तैनात जवानों के रोके जाने के संकेत को अनसुना करते हुए वाहन के भीतर से उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी गोलीबारी की जिसमें तीनों आतंकवादी मारे गए। पुलिस महानिदेशक डॉ एस पी वैद्य ने इस घटना की पुष्टि की।


पुलिस ने की है पुष्टि
डॉ वैद्य ने एक ट्वीट में कहा कि अनंतनाग में सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने तीन आतंकवादियों को मार गिराया। शाबाश। कर्नल आदित्य सहाय ने बताया कि मुठभेड़ जिला के वानीहामा इलाके में हुआ और मारे गए आतंकी अमरनाथ यात्रियों पर हुए हमले में शामिल थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में पुलिस अधिक विवरण दे पाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News