सीजफायर की हिमायती महबूबा ने लिया यू टर्न, आतंकियों पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Thursday, Jun 07, 2018 - 04:18 PM (IST)

श्रीनगर : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कहा कि आतंकवादी संघर्षविराम को नाकाम करने की कोशिश में लगे हुए हैं। केंद्र सरकार द्वारा रमजान के दौरान जम्मू एवं कश्मीर में सीजफायर की घोषणा की गई है।  मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एक बयान में कहा कि रमजान के पवित्र महीने में चल रहा संघर्षविराम अच्छे परिणाम दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद आतंकवादी इसे नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह संघर्षविराम को बढ़ाने का आकलन करने के लिए राज्य का दो दिवसीय दौरा करने वाले हैं। 


राजनाथ के दौरे से एक दिन पहले हाजिन में सेना के शिविर पर हुए आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए महबूबा ने कहा, हम देख रहे हैं कि संघर्षविराम से लोगों को भारी राहत मिल रही है। इसके बावजूद आतंकवादी अपनी हिंसक गतिविधियां जारी रखे हुए हैं और हताशा में इस प्रक्रिया को नाकाम करने की कोशिश कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि उन्हें जल्दी ही अपनी निरर्थक कार्रवाई का एहसास होगा।  राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंच रहे हैं। इस दौरान वह जारी संषर्षविराम पर मंथन करेंगे और आगामी अमरनाथ यात्रा के दौरान इसे विस्तार देने की संभावना पर भी विचार करेंगे। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News