बर्फबारी से पहले भारत में घुसपैठ के लिए तैयार आतंकवादी

punjabkesari.in Saturday, Dec 22, 2018 - 03:22 PM (IST)

पुंछ (धनुज शर्मा): जम्मू कश्मीर में बर्फबारी से पहले आतंकी किसी भी हालत में भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ के लिए तैयारी कर रहे हैं जिसके लिए आतंकी संगठनो के अलावा पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आईएसआई तथा पाकिस्तानी सेना पूरी तरह आतंकवादियों का सहयोग कर रही है। घुसपैंठ के लिए विशेष रणनीति भी तैयार की जा रही है।  सूत्रों का कहना है की पाक अधिकृत क्षेत्र स्थित आतंकी प्रशिक्षण शिविरों में तथा लॉन्चिंग पैड्स पर वर्तमान में विशेष चहल पहल चल रही है।

PunjabKesari

ऐसा कोई दिन नहीं होता जिस दिन इन आतंकी शिविरों में कोई बैठक ना आयोजित की जाए। इन बैठकों में विशेष तौर पर पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी, पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आईएसआई के अधिकारी और आतंकी संगठन के आला आतंकियों संग बैठक आयोजित कर घुसपैठ की रणनीति तैयार कर अपने नापाक मंसूबों को पूरा करने के लिए लिए प्रयासरत हैं। आतंकी संगठनो की  कोशिश है कि बर्फबारी से पहले उग्रवादियों को घुसपैठ करवाई जाए।  


आतंकियों की मौत से हताश हैं आका
कश्मीर घाटी में आये दिन बड़ी संख्या में आतंकी मारे जा रहे हैं। सीमा पार बैठे उनके आका इस बात को लेकर काफी हताश हैं। सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई के लिए सुरक्षाबलों को दी गयी खुली छूट तथा आतंकियों के खिलाफ कश्मीर घाटी में चलाये जा रहे ऑपरेशन आल आउट की अपार सफलता के बाद आतंकी संगठन पूरी तरह बैकफुट पर हंै। PunjabKesari
 
क्या होता है बर्फबारी के बाद
 पुंछ जिले में भारत पाक नियंत्रण रेखा पर अधिकतर क्षेत्र ऐसे हैं जिनमें सर्दियों के दिनों में भीषण बर्फबारी होती है और इन क्षेत्रों में काफी सर्दी रहती है। बर्फबारी के बाद तमाम रास्ते भी बंद हो जाते हैं और घुसपैठ में आतंकियों को खासी परेशानियो का सामना करना पड़ता है, इस लिए उनकी हमेशा कोशिश रहती है कि बर्फबारी से पहले भारत में घुसपैठ की जाए। पाकिस्तानी सेना पूरी तरह से इसमें घुसपैठियों की मदद करती है। बीते दिनों हुई वर्षा के बाद पुंछ जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार पाकिस्तानी सेना द्वारा 3 दिनों तक संघर्षविराम उल्लंघन किया जाता रहा जिसके पीछे पाकिस्तानी सेना की मंशा घुसपैठ की थी जिसे भारतीय सेना के चौकस जवानो द्वारा विफल कर दिया। PunjabKesari

190 आतंकी सक्रिय
 सूत्रों के मुताबिक भारत पाक नियंत्रण रेखा स्थित पाक अधिकृत क्षेत्र में वर्तमान समय करीब 40 से अधिक आतंकी प्रशिक्षण शिविर सक्रीय हैं जिनमे से अिकतर प्रशिक्षण शिविरों का संचालन पाकिस्तानी सेना  एवं आतंकी संगठन के आकाओं द्वारा किया जाता है। 

PunjabKesari
फंड की कमी से झूज रहे आतंकी संगठन
सूत्रों का कहना है कि पाक अधिकृत क्षेत्र में फल फूल रहे अधिकतर आतंकी संगठन फंड की भारी कमी से झूज रहे हंै। अधिकतर आतंकी प्रशिक्षण शिविरों में ज्यादा दिनों के लिए खाद्य सामग्री भी उपलब्ध नहीं है और पाकिस्तानी सेना द्वारा इन आतंकी शिविरों में खाने पीने का सामान तथा पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी आई एस आई द्वारा हथियारों का इंतजाम किया जा रहा है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News