आतंकी रियाज नायकू का नया फरमान, पंचायती चुनावों में भाग लेने वालों को अंधा कर दो

punjabkesari.in Monday, Jan 08, 2018 - 01:30 PM (IST)

श्रीनगर: आतंकवादी रियाज नायकू और समीर टाइगर की बातचीत का एक आडियो रलीज हुआ है जिसमें नायकू ने पंचायती चुनावों में भाग लेने वालों की आंखों में तेजाब डालने की सलाह दी है। दोनों की यह बातचीत व्हाटस ऐप पर हुई है। यह बातचीज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है जिसका शीर्षक है कन्वरसेशन बिटवीन रियाज नायकू एंड समीर टाइगर है। पुलिस इस बातचीत की पुष्टि को लेकर अभी जांच में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार इस बात की पुष्टि अभी नहीं की जा सकती है कि यह बात समीर टाइगर और रियाज नायकू के बीच हुई है क्योंकि दोनों के बीच रिश्ते अच्छे नहीं हैं। पुलिस के अनुसार, हमारे इनपुटस हैं कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ हैं।


आडियो में साफ सुना जा सकता है कि किस तरह से नायकू टाइगर को कह रहा है कि पंचायती चुनावों को लेकर क्या करना है। नायकू कहता है कि पंचायती चुनाव जल्द होने वाले हैं और हमारी नीति क्या होनी चाहिए। नायकू कहता है कि लोगों को डराने धमकाने से कुछ नहीं होगा। हमे उनको अंधा करना होगा। जो कोई भी चुनावों का पर्चा दाखिल करने जातात है उसकी आंखों में तेजाब डाल दो ताकि वो ताउम्र के लिए अंधा हो जाए। नायकू कहता है कि जो चुनाव लडऩे की सोच रहे हैं वो वास्तव में अपने परिवार के बेकार के आदमी हैं और उनका परिवार भी चुनाव इसलिए लडऩे दे रहा है क्योंकि वो उन्हें मरने देना चाहते हैं ताकि परिवार को नौकरी या फिर मुआवजा मिल सके। नायकू कहता है कि पिछले वर्ष कई लोग मारे गए थे, कुछ हमने मारे और कुछ एजेंसियों ने, पर उससे कुछ हासिल नहीं हुआ। अब उन्हें अंधा करना होगा। जम्मू कश्मीर में 15 फरवरी से पंचायती चुनाव शुरू होने वाले हैं। गौरतलब है कि हुरिर्यत के संयुक्त गुट ने भी पंचायती चुनावों का बहिष्कार करने का आहवान किया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News