स्वतंत्रता दिवस से पहले पुंछ में भारी मात्रा में हथियार बरामद, पहली बार मिली विदेशी राइफल

punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 02:24 PM (IST)

पुंछ: सेना ने बड़ी कामयाबी के तहत पुंछ के केपी नाले से हथियारों का बड़ा जखीर बरामद किया। इन हथियारों का प्रयोग स्वतंत्रता दिवस पर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था। वहीं यह भी माना यह रहा है कि पुंछ में अगले महीने शुरू होने वाली बुड्डा अमरनाथ यात्रा में भी खलल डालने के लिए आतंकी इन हथियारों का इस्तेमाल कर सकते थे।PunjabKesari


जानकारी के अनुसार सेना ने केपी नाले के पास तलाशी अभियान चलाया और उसी दौरान वहां से यह हथियार बरामद हुये। हथियारों में 9 एमएम पिस्तौल, सात मैगजीन, चार गोलियां, चार बैग, एक एके 56 राइफल, राइफल की तीन मैगजीन, एक विदेशी राइफल, एक रिवाल्वर, एके की पांच सौ गोलियां और इनमे स्टील की गोलियां भी शामिल थीं और दो रेडियो सेट बरामद किये गये।


पहली बार मिली विदेशी राइफल
हथियारों के जखीरे में पहली बार विदेशी राइफल मिली है। हालांकि इसकी पहचान नहीं हो पाई है। एक्स्पर्ट इसकी पहचान करने में लगे हैं। कश्मीर में आतंकी अब विदेशी राइफलों का प्रयोग कर रहे हैं पर पुंछ में पहली बार इस तरह की कोई राइफल मिली है। सेना ने बड़ी बहादुरी से एक बड़ी वारदात को टाल दिया।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News