मेट्रो में काम करने वाले किन्नरों ने की दिल छू देने वाली अपील, देखें Video

punjabkesari.in Tuesday, Jun 20, 2017 - 07:40 PM (IST)

नई दिल्ली: कोच्चि मेट्रो रेल सेवा में करीब एक हजार महिलाओं और 23 किन्नरों को रोजगार दिया जा रहा है। किन्नरों को नौकरी उनकी योग्यता के आधार पर दी जाएगी। अब कोच्चि मेट्रो के इन खास कर्मचारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मल्यालम भाषा में तैयार किया गया है लेकिन इसके नीचे अंग्रेजी में अनुवाद लिखा गया है। इसमें किन्नर कर्मचारी अपील कर रहे हैं कि जब भी आप हमें देखें, दो बार न देखें, बस हमें काम करने वाले एक इंसान की तरह देखें। किन्नरों की यह अपील दिल छू देने वाली है। अकसर लोग किन्नरों को साधारण तरीके से नहीं देखते लेकिन कोच्चि मेट्रो ने उन्हे आगे बडऩे का मौका दिया है।

गौरतलब है कि 17 जून को प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी ने कोच्चि मेट्रो रेल का उद्घाटन किया था। इस दौरान पीएम ने कोच्चि मेट्रो में महिलाओं और किन्नरों को नौकरी देने के फैसले को सराहनीय कदम बताया था। मेट्रो में ट्रांसजेंडर्स को उनकी योग्यता के मुताबिक हाउस कीपिंग, टिकट काउंटर जैसे अलग-अलग विभागों में काम की जिम्मेदारी दी गई है। देश में शायद ये पहली बार हो रहा है कि सरकार के अंडर काम करने वाली एक कंपनी इतनी ज्यादा संख्या में थर्ड जेंडर लोगों को नौकरी दे रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News