अब यात्रियों को घूमकर जानें की जरूरत नहीं, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से सीधे पहुंचेंगे मेट्रो स्टेशन

punjabkesari.in Saturday, Mar 05, 2022 - 05:33 PM (IST)

नई दिल्लीः नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और इससे सटे मेट्रो स्टेशन के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी मुहैया कराने के लिए शनिवार को ‘स्काइवॉक' जनता के लिए खोल दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि 242 मीटर लंबा यह ‘स्काइवॉक' रेलवे स्टेशन की अजमेरी गेट की तरफ यातायात को व्यवस्थित करने में भी मदद करेगा। इसमें स्वचालित सीढ़ियां लगी हैं। साथ में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।

दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस ‘स्काइवॉक' का निर्माण डीएमआरसी ने उत्तरी रेलवे के साथ मिलकर किया है और यह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के अजमेरी गेट के तरफ वाले हिस्से को पास के येलो लाइन के मेट्रो स्टेशन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन से जोड़ता है। उन्होंने बताया कि इसे आज सुबह यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।

नवनिर्मित ‘स्काइवॉक' रेलवे स्टेशन के अंदर बने फुट ओवर ब्रिज का ही विस्तार है और यह रेलवे प्लेटफॉर्म के अजमेरी गेट के हिस्से को नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन से जोड़ता है। साथ में यह भवभूति मार्ग पर बहु स्तरीय पार्किंग को भी जोड़ता है। नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन येलो लाइन पर स्थित है और स्टेशन पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए ‘इंटरचेंज' की सुविधा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Recommended News

Related News