एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 100 किमी की स्पीड से दौड़ी मेट्रो, महज 21 मिनट में IGI का सफर
punjabkesari.in Wednesday, Mar 22, 2023 - 09:33 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की परिचालन गति बुधवार को बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने कहा कि इस एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन की परिचालन गति एक महीने के लिए बढ़ाई गई है जिसके बाद अब यात्री इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 21 मिनट में पहुंच सकते हैं।
अधिकारियों ने बताया कि एक महीने के अवलोकन के बाद, यदि परिणाम संतोषजनक रहे तो परिचालन गति को 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि येलो लाइन, ब्लू लाइन, रेड लाइन जैसे नियमित गलियारों पर चलने वाली मेट्रो ट्रेनों की औसत गति 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लिंक (एईएल) की परिचालन गति मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) से अनिवार्य मंजूरी मिलने के बाद एक महीने के लिए 90 किलोमीटर प्रतिघंटे से बढ़ाकर 100 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दी गई है। बाद में ट्रेनों की गति श्रेणीबद्ध तरीके से बढ़ाकर 120 किलोमीटर प्रतिघंटा किया जाएगा
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों
