स्मार्ट कार्ड से बसों में मिल सकता डिस्काउंट

punjabkesari.in Friday, Aug 31, 2018 - 11:19 AM (IST)

नई दिल्ली(ताहिर सिद्दीकी): मेट्रो कार्ड से डीटीसी और कलस्टर बसों में किराए के भुगतान को लेकर लोगों में उदासीनता देखी जा रही है। एक बस में औसतन एक यात्री एक दिन में मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल किराए के भुगतान के रूप में कर रहे हैं। दिनभर में किसी-किसी डीटीसी व कलस्टर बस में 2 यात्री बमुश्किल मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं। हालांकि सरकार ने सभी डीटीसी व कलस्टर बसों में मेट्रो कार्ड से किराये के भुगतान की योजना 24 अगस्त से ही शुरू कर दी है। वहीं, सरकार मेट्रो कार्ड से बसों में किराए के भुगतान को लोकप्रिय बनाने के लिए किराए में 10 प्रतिशत छूट देने पर विचार कर रही है। इस बाबत जल्द निर्णय लेने की उम्मीद है। 

मेट्रो कार्ड से किराये का भुगतान करने वालों की संख्या में होगा इजाफा 
डीटीसी व डिम्ट्स सूत्रों के मुताबिक किस बस में कितने यात्रियों ने मेट्रो कार्ड से किराए का भुगतान कर सफर किया, इसकी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को रोजाना भेजी जा रही है। हाल यह है कि कलस्टर की करीब 17 सौ बसें हैं और पिछले 5 दिनों में रोजाना औसतन 1500 से 1700 के बीच यात्रियों ने ही किराए के भुगतान में मेट्रो कार्ड का इस्तेमाल किया। वहीं, करीब 4 हजार डीटीसी बसों में रोजाना औसतन 3200 से 4000 यात्रियों ने ही मेट्रो कार्ड से किराए का भुगतान किया है। अलबत्ता, डीटीसी और डिम्ट्स के अधिकारियों का कहना है कि आने वाले समय में मेट्रो कार्ड से किराये का भुगतान करने वालों की संख्या में इजाफा होगा। उनका कहना है कि शुरू में किसी भी योजना में कुछ परेशानी आती है।  

ज्ञातव्य है कि डीटीसी और कलस्टर बसों में मेट्रो के स्मार्ट कार्ड से किराए के भुगतान के लिए डीटीसी और कलस्टर बसों की इलेक्ट्रॉनिक टिकटिंग मशीन (ईटीएम) में 5 हजार से अधिक सैम चिप 24 अगस्त से पहले ही लगा दी गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News