बेरहम बाप ने 11 साल की मासूम को गर्म चिमटे से जलाया, बचाने आए बाबा को भी बुरी तरह से पीटा
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 05:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के ललितपुर में बच्चों के साथ खेलने पर एक व्यक्ति ने अपनी 11 साल की बेटी को गर्म चिमटे से कई जगह दाग दिया। पुलिस ने सोमवार को मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सौजना थाने की प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) पारुल सिंह चंदेल ने सोमवार को बताया कि थाना क्षेत्र के बारौन गांव में रामस्वरूप उर्फ रमसू की 11 साल की बेटी हमउम्र बच्चों के साथ शनिवार को घर में खेल रही थी।
इसी दौरान बोरी में रखी पोई की भाजी बकरियों ने गिरा दी। उन्होंने बताया कि इसी से नाराज रमसू ने चूल्हे के पास रखे गर्म चिमटे से बेटी की हथेली और शरीर के कई अंगों को दाग दिया। बचाने आए बच्ची के बाबा को भी बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। एसएचओ चंदेल ने बताया कि सोमवार को बच्ची के बाबा ललंजू की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर रामस्वरूप उर्फ रमसू को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।