Mercedes ने लॉन्च किया GLA का फेसलिफ्ट वर्जन, कीमत सहित जानें गाड़ी की खासियत

punjabkesari.in Thursday, Feb 01, 2024 - 11:50 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Mercedes GLA Facelift भारत में लॉन्च कर दी गई है। इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 50.50 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। यह गाड़ी 2 ट्रिम्स- प्रोग्रेसिव लाइन और AMG लाइन में बेची जाएगी। प्रोग्रेसिव लाइन में पेट्रोल के साथ-साथ डीजल इंजन भी मिलेगा और AMG लाइन केवल डीजल इंजन के साथ बेची जाएगी। Mercedes GLA Facelift तीन वेरिएंट- बेस GLA 200 वेरिएंट की कीमत 50.50 लाख रुपये, GLA 220d वेरिएंट की कीमत 54.75 लाख रुपये और GLA 220d 4Matic वेरिएंट की कीमत 56.90 लाख रुपये एक्स-शोरूम हैं।

PunjabKesari


पावरट्रेन

Mercedes GLA फेसलिफ्ट में एक 1.3-लीटर, पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 160bhp की पावर 270Nm की टॅार्क जेनरेट करता है। इसे 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा है। वहीं दूसरा 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 187 बीएचपी का अधिकतम पावर आउटपुट और 400 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 8-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है। यह गाड़ी 7.5 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। 

PunjabKesari


फीचर्स 

इस गाड़ी में इंफोटेनमेंट सिस्टम को अपडेट कर दिया गया है और यह अब एमबीयूएक्स चलाता है, इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले और एक डिजिटल की मिलती है। इसके अलावा इसमें कीलेस गो, हैंड्स-फ्री टेलगेट, एक्टिव पार्क असिस्ट, एडेप्टिव हाई बीम असिस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा, 7 एयरबैग, एक्टिव ब्रेक असिस्ट, रन फ्लैट टायर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम सहित अन्य फीचर्स दिए गए हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Recommended News

Related News