Back Pain In Men: सावधान! पुरुषों में कमर का पुराना दर्द हो सकता है इस गंभीर कैंसर का संकेत
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 01:04 PM (IST)

नेशनल डेस्क। ऑफिस में घंटों बैठना या भारी सामान उठाना आजकल पुरुषों में कमर दर्द (Back Pain) की एक आम वजह बन गई है लेकिन अगर यह दर्द लंबे समय तक बना रहे, रात में बढ़ जाए और आराम करने से भी ठीक न हो तो इसे हल्के में लेना जानलेवा हो सकता है। कई रिसर्च में खुलासा हुआ है कि पुरुषों में लगातार कमर दर्द रहना प्रोस्टेट कैंसर या अन्य गंभीर बीमारियों का शुरुआती संकेत हो सकता है।
कमर दर्द और प्रोस्टेट कैंसर का गंभीर कनेक्शन
ज्यादातर मामलों में कमर दर्द मांसपेशियों के खिंचाव से होता है लेकिन जब यह दर्द हफ्तों या महीनों तक बना रहे तो यह किसी गंभीर बीमारी की ओर इशारा करता है:
डॉक्टरों की चेतावनी
मैक्स हॉस्पिटल के सीनियर सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. हरीश वर्मा के अनुसार अगर कमर दर्द के साथ पेशाब में दिक्कत, खून आना या वजन कम होना जैसे लक्षण दिखें तो तुरंत प्रोस्टेट कैंसर की जांच करानी चाहिए।
स्टडी का खुलासा
The Lancet Oncology में 2025 में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर के 30% मरीजों में शुरुआती लक्षण के तौर पर कमर या पीठ के निचले हिस्से में दर्द देखा गया।
दर्द की वजह
यह खतरनाक दर्द तब होता है जब कैंसर की कोशिकाएँ प्रोस्टेट ग्रंथि से निकलकर हड्डियों, खासकर रीढ़ की हड्डी (Spine) तक फैल जाती हैं। इस स्थिति को मेटास्टैटिक प्रोस्टेट कैंसर कहते हैं।
प्रोस्टेट कैंसर क्या है और खतरा क्यों बढ़ रहा है?
प्रोस्टेट पुरुषों में मूत्राशय के नीचे स्थित एक छोटी ग्रंथि है जो स्पर्म प्रॉडक्शन में मदद करती है। जब इस ग्रंथि की कोशिकाएँ अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं तब प्रोस्टेट कैंसर होता है।
बढ़ते मामले
Journal of Clinical Oncology (2024) की स्टडी के अनुसार भारत में प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में दूसरा सबसे कॉमन कैंसर बन गया है।
मुख्य कारण
भारत में तंबाकू, शराब, प्रदूषण, तनाव और खराब लाइफस्टाइल की वजह से इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 50 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों में यह खतरा ज्यादा होता है।
खतरा
अगर समय पर जांच न हो तो यह कैंसर हड्डियों तक फैल सकता है जिससे कमर दर्द जैसा गंभीर लक्षण दिखता है।
प्रोस्टेट कैंसर के बेहद कॉमन लक्षण
चूंकि प्रोस्टेट कैंसर के शुरुआती लक्षण अक्सर सामान्य लगते हैं इसलिए लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इस दर्द को मांसपेशियों की समस्या समझकर पेनकिलर लेने की बजाय इन लक्षणों पर तुरंत ध्यान दें:
: कमर या पीठ के निचले हिस्से में लंबे समय तक दर्द खासकर रात के समय।
: पेशाब करने में दिक्कत: बार-बार पेशाब आना पेशाब में रुकावट या जलन।
: पेशाब या वीर्य में खून आना।
: वजन में अचानक कमी और भूख कम लगना।
: रीढ़ तक कैंसर फैलने पर पैरों में सुन्नपन या कमजोरी महसूस होना।
: यौन क्रिया में बदलाव जैसे इरेक्शन में दिक्कत।