कश्मीरी युवाओं को खेलों की तरफ प्रोतसाहित करने के लिए महबूबा ने देखा क्रिकेट मैच

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2017 - 08:32 PM (IST)

 श्रीनगर : राज्य स्पोट्र्स काउंसिल द्वारा आयोजित जूनियर क्रिकेट चौम्पियनशिप आज फाईनल मैच सुम्बल और जैनपोरा, शोपियां टीम के बीच खेलने के साथ संपन हुई। डीपीएस के सहयोग से स्पोट्र्स काउंसिल द्वारा पहली बार आयोजित की गई चौम्पियनशिप में, कश्मीर घाटी में 4800 खिलाडियों का प्रतिनिधित्व करने वाली 320 टीमों ने टूर्नामेंट में भाग लिया जिसमें 319 मैच खेले गए।


मुख्यमंत्री, महबूबा मुफ्ती ने आज फाईनल मैच स्थल का दौरा किया और कुछ समय के लिए इस खेल को देखा। उन्होंने खिलाडिय़ों से मुलाकात की और उन्हें खेल-कूद की भावना में खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर आईटी और युवा सेवा एवं खेल मंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी, विधायक एजाज मीर और राजा मंजूर, सचिव युवा सेवा व खेल हिलाल पर्रा, उपायुक्त श्रीनगर डा फारूक अहमद लोन, सचिव जम्मू एवं कश्मीर खेल परिषद वाहीद उर रहमान पर्रा, डीपीएस अथवाजन के प्रिंसिपल और प्रबंधन तथा बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News