यमन में मृत्युदंड पाई भारतीय नर्स को बचाने के लिए विदेशमंत्री हस्तक्षेप करें : महबूबा
punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 06:26 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स को बचाने के लिए बृहस्पतिवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर से हस्तक्षेप करने की मांग की। तत्कालीन राज्य जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा ने लोगों से निमिषा प्रिया के लिए क्षमादान की खातिर आवश्यक ‘ब्लड मनी' जुटाने के वास्ते उदारतापूर्वक दान देने की भी अपील की। केरल के पलक्कड़ जिले की 38 वर्षीय नर्स प्रिया को 2017 में अपने यमनी व्यापारिक साझेदार की हत्या का दोषी ठहराया गया था। प्रिया को 2020 में मौत की सजा सुनाई गई थी और उनकी अंतिम अपील 2023 में खारिज कर दी गई। प्रिया वर्तमान में यमन की राजधानी सना की जेल में कैद हैं।
महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यमन में 16 जुलाई को निमिषा प्रिया नामक एक भारतीय नर्स को मौत की सजा दी जा रही है। उसके साथ कथित तौर पर गंभीर दुर्व्यवहार किया गया और खुद को बचाने की कोशिश में एक व्यक्ति की मौत हो गई।'' उन्होंने कहा कि प्रिया को अब मृत्युदंड का सामना करना पड़ेगा और यमन के कानून के अनुसार, क्षमादान केवल ‘ब्लड मनी' के माध्यम से ही संभव है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘डॉ. एस जयशंकर से तत्काल हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं। दुर्भाग्य से अब तक आवश्यक धनराशि और कूटनीतिक दबाव दोनों ही अपर्याप्त हैं।'' महबूबा ने सभी लोगों से, विशेषकर महिलाओं से, उदारतापूर्वक दान देने की अपील की, ताकि नर्स का परिवार क्षमादान के लिए ‘ब्लड मनी' का भुगतान कर सके।