इमरान खान की गिरफ्तारी पर बोली महबूबा मुफ्ती, ‘ओछे आरोपों से लोकतंत्र तार-तार हो गया'
punjabkesari.in Wednesday, May 10, 2023 - 04:29 PM (IST)

नेशनल डेस्क: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि पाकिस्तान में बेहद ‘ओछे आरोपों' पर राजनीतिक नेताओं की गिरफ्तारी के बाद लोकतंत्र तार-तार हो गया है लेकिन वहां की स्वतंत्र न्यायपालिका और मुखर मीडिया द्वारा सरकार को जिम्मेदार ठहराया जाना आशा की एकमात्र किरण है। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष मुफ्ती ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पर बुधवार को यह बात कही।
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया। इस्लामाबाद हाईकोर्ट में लंबित भ्रष्टाचार के एक मामले में अर्धसैनिक बल पाकिस्तान रेंजर्स ने 70 वर्षीय खान को गिरफ्तार किया और जेल की वैन में बैठाकर ले गए। इसे लेकर पूरे देश में उनकी पार्टी पीटीआई के समर्थकों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
महबूबा ने ट्वीट किया, ‘‘पाकिस्तान में लोकतंत्र तार-तार हो गया है। वहां की स्वतंत्र न्यायपालिका और मुखर मीडिया सरकार को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं, और यही एकमात्र आशा की किरण है, लेकिन दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में ऐसा नहीं है।'' पीडीपी अध्यक्ष ने कहा कि पड़ोसी देश में ‘ओछे आरोपों' के आधार पर राजनीतिक नेताओं/प्रतिनिधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है, लेकिन संतुलन बनाकर रखने वाली अन्य संस्थाओं ने अभी तक ‘‘घुटने नहीं टेके हैं।