मेघालय उपचुनाव: दक्षिण तूरा, रानिकोर सीटों के लिए प्रचार अभियान खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 12:44 AM (IST)

शिलॉन्गः मेघालय के पश्चिम गारो हिल जिले में दक्षिण-तूरा सीट और दक्षिण पश्चिम खासी हिल जिले में रानिकोर सीट पर 23 अगस्त को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान आज समाप्त हो गया। मेघालय के मुख्यमंत्री सी संगमा विधानसभा में प्रवेश के लिए सत्तारूढ़ नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के टिकट पर दक्षिण-तूरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान गुरूवार को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक होगा। मतगणना 27 अगस्त को होगी। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) फ्रेडरिक आर खारकोंगोर ने बताया कि दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव प्रचार अभियान शांतिपूर्ण रूप से समाप्त हुआ और कोई भी अप्रिय घटना दर्ज नहीं की गई।

रानिकोर से पांच बार के विधायक रहे मार्टिन एम दांग्गो और दक्षिण तूरा के पूर्व विधायक अगाथा के संगमा के इस्तीफे के बाद इन दोनों सीटों पर उपचुनाव कराया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News