नीति आयोग की संचालन परिषद की बैठक 17 जून को

punjabkesari.in Friday, Jun 15, 2018 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग की संचालन परिषद की रविवार को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में किसानों की आय दोगुनी करने तथा प्रमुख योजनाओं में प्रगति समेत विभिन्न मुद्दों चर्चा की जाएगी। इसके अलावा ‘ न्यू इंडिया 2022’ के लिए विकास एजेंडा को बैठक में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

संचालन परिषद नीति आयोग का शीर्ष निकाय है। इसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्री , केंद्र शासित प्रदेशों के उप राज्यपालों, कई केंद्रीय मंत्री तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारी शामिल हैं। एक आधिकारिक बयान के अनुसार संचालन परिषद किसानों की आय दोगुनी करने , आयुष्मान भारत , राष्ट्रीय पोषण मिशन तथा मिशन इंद्रधनुष पिछड़े जिलों का विकास जैसी प्रमुख योजनाओं में प्रगति तथा महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा कर सकती है।

नीति आयोग ‘न्यू इंडिया 2022’ के लिए रणनीति दस्तावेज या विकास एजेंडा पर कुछ समय से काम कर रहा है। इससे पहले , आयोग ने तीन वर्षीय कार्य एजेंडा , सात साल की मध्यम अवधि रणनीति तथा 15 साल के लिए दृष्टिकोण पत्र लाने की योजना बनाई थी। संचालन परिषद की यह चौथी बैठक है। इससे पहले आठ फरवरी, 2015 तथा 15 जुलाई, 2015 तथा 23 अप्रैल, 2017 को संचालन परिषद की बैठक हुई थी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News