मीट द चैम्पियंस अभियान- प्रधानमंत्री ने की ओलंपियन गणपति और ठक्कर की सराहना

punjabkesari.in Friday, Jan 07, 2022 - 01:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओलंपियन सेलर केसी गणपति और वरूण ठक्कर द्वारा तमिलनाडु में ‘‘मीट द चैम्पियंस'' अभियान आरंभ करने की सराहना की और कहा कि ऐसे प्रयासों से खेल व फिटनेस संबंधी मुद्दों के बारे में युवाओं में जागरूकता फैलेगी। गणपति और ठक्कर ने गुरूवार को तमिलनाडु के रामेश्वरम स्थित विवेकानंद विद्यालय उच्च माध्यमिक स्कूल का दौरा करके भारत के दक्षिणी हिस्से में ‘‘मीट द चैम्पियंस'' अभियान की शुरूआत की थी।

 

एशियाई चैम्पियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता ठक्कर और गणपति ने बच्चों से संतुलित और पौष्टिक आहार की महत्ता पर बात की जो मजबूत ‘इम्यूनिटी' (रोग प्रतिरोधक क्षमता) और मांसपेशियां बनाने में मदद करता है और जो एथलीट के जीवन के लिए महत्वपूर्ण है। उन्होंने छात्रों से साल 2022 के लिये खेल संबंधित संकल्प साझा करने को कहा। मेजबान स्कूल के छात्रों के अलावा तमिलनाडु के तीन जिलों के 75 स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्र भी इस विशेष कार्यक्रम में उपस्थित थे।

 

प्रधानमंत्री ने इस बारे में प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की तमिलनाडु इकाई की ओर से किए गए एक ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त करते कहा कि के सी गणपति और वरुण ठक्कर ने तमिलनाडु के प्रतिभावना युवाओं को प्रेरित करने वाला शानदार काम किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि ऐसे प्रयासों से खेल व फिटनेस संबंधी मुद्दों पर जागरूकता फैलेगी। बता दें कि प्रधानमंत्री ने व फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों से ‘‘मीट द चैम्पियंस'' अभियान चलाने की अपील की थी। इसके तहत खिलाड़ी स्कूलों में जागकर छात्रों से संवाद करते हैं और उन्हें खेल व फिटनेस के प्रति जागरूक करते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News