गाड़ी में पड़ी रही ड्राइवर की लाश, लोग लूटते रहे दूध! हैरान कर देने वाली video
punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2024 - 08:30 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला देखने को मिला। गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को ट्रक और दूध टैंकर के बीच एतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इपनी इंसानीयत दिखाने की बजाय दूध टैंकर से दूध लूटना शुरू कर दिया और आगे गाड़ी में ड्राइवर की लाश पड़ी हुई है। जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ये घटना ABES इंजीनियरंग कॉलेज के ठीक पीछे घटी। इस हादसे में करीब 45 वर्षीय प्रेम सागर नाम के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे से लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं।
दिल्ली एनसीआर का हिस्सा है, गाज़ियाबाद मेरठ एक्सप्रेस वे। विजय नगर के पास। दूध के टैंकर की दुर्घटना हुई। ड्राइवर मरा पड़ा है और लोग टैंकर से दूध लूट रहे हैं। यह है धर्म, आध्यात्म, दम्भ, महानता के दावे? बांग्लादेश में लूट के फोटो लगाने वालों, देखो , ये तुम्हारी वैचारिक संतान हैं। pic.twitter.com/KZXGsBz3Oc
— PANKAJ CHATURVEDI 🇮🇳 (@PC70001010) August 7, 2024