राष्ट्रपति चुनाव: मीरा कुमार होंगी UPA की उम्मीदवार: सूत्र

punjabkesari.in Thursday, Jun 22, 2017 - 06:42 PM (IST)

नई दिल्ली: लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार राष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार होंगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 17 विपक्षी दलों की आज यहां हुई बैठक के बाद कुमार को उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि बैठक में कुमार को सर्वसम्मति से विपक्ष का उम्मीदवार बनाने का फैसला किया गया है। यह घोषणा किए जाने के समय सोनिया गांधी के साथ पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार, राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी भी मौजूद थे।

5 बार रह चुकी हैं सांसद
राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस चुनाव के लिए कुमार से अच्छा प्रत्याशी नहीं हो सकता। पूर्व उप प्रधानमंत्री स्वर्गीय जगजीवन राम की पुत्री पांच बार सांसद रह चुकी हैं और केंद्र में मंत्री भी रही हैं। वह 2009 से 2014 तक लोकसभा अध्यक्ष रह चुकी हैं। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पहले ही बिहार के राज्यपाल रहे श्री रामनाथ कोविंद को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुका है और जनता दल यू, बीजू जनता दल और तेलंगाना राष्ट्र समिति जैसे कुछ विपक्षी दल उनके समर्थन की घोषणा कर चुके हैं। PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News