मक्का मस्जिद केस: जावेद अख्तर ने NIA पर कसा तंज, भाजपा ने दिया करारा जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Apr 18, 2018 - 04:48 PM (IST)

नई दिल्लीः मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों के बरी होने पर मशहूर फिल्म गीतकार जावेद अख्तर ने आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) पर तंज कसते हुए कहा कि अब उसके पास अंतरधार्मिक शादियों की जांच करने का पूरा समय होगा। जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'मिशन पूरा हुआ! मक्का मस्जिद केस में भव्य सफलता के लिए एनआईए को मेरी बधाई।  दरअसल केरल के चर्चित लव जिहाद मामले की जांच भी एनआईए ही कर रही है। वहीं जावेद के बयान के बाद भाजपा ने उनपर पलटवार करते हुए कहा कि काश आप में  कांग्रेस के 'हिंदू आतंकवाद' की आलोचना करने की ईमानदारी होती।
 

जीवीएल नरसिंह राव ने ट्वीट किया कि आपने फिल्मों में जैसी फिक्शनल स्क्रिप्ट लिखी वैसे ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रेरणा ले रहे हैं। या कथित तौर पर आपके ही आइडिया 'मौत का सौदागर' की तरह ही हिंदू टेरर भी आपके ही दिमाग की उपज है। बता दें कि 2007 के मक्का मस्जिद ब्लास्ट केस में एनआईए अदालत ने सबूतों के अभाव में असीमानंद समेत अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News