इन चुनिंदा शहरों में स्विगी की लिस्‍ट से मीट-मछली गायब, क्‍यों अचानक रोकी डिलीवरी?

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 09:52 PM (IST)

नेशनल डेस्कः स्विगी इंस्टामार्ट ने बुधवार को ‘महाशिवरात्रि' के अवसर पर पुणे, दिल्ली, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे चुनिंदा शहरों में डिलिवरी के लिए अंडे, मांस और मछली सहित मासांहारी सामग्रियों को हटा लिया। हालांकि कुछ शहरों में शाम तक डिलिवरी बहाल कर दी गई। त्वरित वाणिज्य मंच के ऐप में यह प्रदर्शित हुआ। 

सूत्रों ने कहा कि कुछ स्थानों पर डिलिवरी सामग्री की सूची से मांसाहारी उत्पादों को हटाने का निर्णय धार्मिक भावनाओं का सम्मान करने के लिए लिया गया था, क्योंकि स्विगी इंस्टामार्ट महाशिवरात्रि पर सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से पवित्र तंदूल महाप्रसाद लड्डू वितरित कर रही है। इस बीच, कुछ उपयोगकर्ताओं ने इस कदम पर आपत्ति जताने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, पूर्व में ट्विटर, का सहारा लिया और स्विगी इंस्टामार्ट पर किराने के खंड से मांस, मछली और अंडे जैसे नॉन-वेज आइटम हटाए जाने के स्क्रीनशॉट साझा किए। 

‘महाशिवरात्रि' पर सिर्फ़ स्विगी इंस्टामार्ट पर उपलब्ध, तंदूल महाप्रसाद लड्डू वहीं लड्डू हैं जिन्हें श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में परोसा जाता है। कंपनी ने बताया कि स्विगी इंस्टामार्ट दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, गोवा और मध्य प्रदेश के 40 शहरों में भक्तों को ये लड्डू पहुंचाएगी। 

स्विगी इंस्टामार्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमितेश झा ने कहा, ‘‘महाशिवरात्रि गहरी भक्ति का समय है और हमें अपने उपयोगकर्ताओं के घरों में यह आध्यात्मिक अनुभव लाने का सौभाग्य मिला है। इस शुभ अवसर पर भक्तों के लिए तंदूल महाप्रसाद का बहुत महत्व है और हम प्रामाणिकता से समझौता किए बिना इन पवित्र प्रसाद को प्राप्त करना उनके लिए पहले से कहीं ज़्यादा आसान बना रहे हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News